आगरालीक्स…आगरा में मौसम का बदला मिजाज. दिल्ली में बारिश. आगरा में भी शाम तक हो सकती है बूंदाबांदी. तापमान में आई गिरावट
बदला मौसम, हवाएं चल रही हैं
शुक्रवार से आगरा में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. सुबह लोग उठे तो बादल छाए हुए थे. ठंडी हवाएं भी चल रही हैं. हालांकि थोड़ी धूप भी दिखाई दी है लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार शाम और शनिवार को बारिश की संभावना जताई जा रही है. बदलते मौसम का प्रभाव तापमान पर भी पड़ा है. अधिकतम तापमान गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान जो अभी तक सामान्य से तीन से चार डिग्री ऊपर चल रहा था वह सामान्य से नीचे आने की संभावना है.
दिल्ली में हल्की बारिश
इधर आगरा से 200 किमी दूर दिल्ली एनसीआर में भी शुक्रवार सुबह मौसम बदला हुआ नजर आया. ठंडी हवाएं चलने के साथ—साथ हल्की बारिश भी हुई. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को देश के कई राज्य जैसे यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड में हल्की बारिश हो सकती है.