आगरालीक्स… दयालबाग स्थित राममोहन विहार के तिकोना पार्क में श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह की लीला का वर्णन किया गया। कृष्ण-रुक्मणि के स्वरूपों की झांकी निकाली गई, जो आकर्षण का केंद्र रही।
वृंदावन के स्वामी शतानन्द महाराज ने श्रीकृष्ण-रुक्मणि विवाह का मनोहारी वर्णन किया। कृष्ण-रुक्मणि के स्वरूपों की आऱती की गई। कथा का आयोजन वृंदावन में दुखी एवं असहाय लोगों के लिए वृद्धाश्रम के निर्माण के लिए किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा में आज शाम को सुदामा-कृष्ण मिलाप की लीला और मंगलवार को भंडारे के साथ कथा का समापन होगा। इस मौके पर रोहित खन्ना, अनिल अग्रवाल, अखिल बंसल, आरसी अग्रवाल, एसपी गुप्ता, एसबी खंडेलवाल, विकास अग्रवाल, विवेक शर्मा, शकुंतला अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रितु अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।