आगरालीक्स…आगरावासियों के लिए जरूरी खबर. शहर का सबसे व्यस्ततम मार्ग हो रहा 36 दिनों के लिए बंद. लोगों को उठानी पड़ेगी परेशानी. रूट डायवर्जन जारी
मदिया कटरा आरओबी टूटकर बनेगा नया
दिल्ली गेट से मदिया कटरा होकर जाने वाला मार्ग 5 अप्रैल से 36 दिनों यानी 10 मई तक के बंद होने वाला है. रेलवे इस मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज को तोड़कर नया ओवरब्रिज बनाने जा रहा है. चूंकि ये मार्ग काफी व्यस्तम रोड कहलाता है ऐसे में आगरावासियों को इसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे के अनुसार इस आरओबी की ऊंचाई कम होने के कारण डबल स्टैक् कंटेनर ट्रेन के संचालन में इसके कारण बाधा उत्पन्न हो रही है. ऐसे में इस आरओबी को तोड़कर ऊंचा आरओबी बनाया जाएगा जिससे डबल स्टैक् कंटेनर ट्रेन का आसानी से संचालन हो सके.
दो बार प्लान हो चुका है रद
आगरा में मदिया कटरा पुल का रास्ता बंद करने का प्लान दो बार रद हो चुका है. इससे पहले पिछले साल 25 नवंबर से इसे बंद होना था. बाद में इसे 10 दिन के लिए टाल दिया गया. लेकिन फिर 5 दिसंबर से एक बार फिर इस रास्ते को बंद करने का प्लान कैंसिल करना पड़ा. अब जाकर इसकी तिथि जारी की गई है.
रूट डायवर्जन जारी
आगरा पुलिस द्वारा इस संबंध में एक प्रेस नोट जारी किया गया. जिसके अनुसार इस मार्ग से जाने वाले वाहनों का निम्न प्रकार रूट डायवर्ट किया गया है:—
हरीपर्वत चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहन आरबीएस के सामने से होकर खंदारी चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
लोहामंडी की तरफ से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन लोहामंडी से सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे.
भावना एस्टेट से हरीपर्वत चौराहा की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के वाहन मदिया कटरा से तोता ताल होते हुए सेंट जॉन्स चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.