आगरालीक्स… आगरा में मेट्रो के लिए होटल आईटीसी मुगल की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। गो स्मार्ट कार्ड से प्रदेश की किसी भी मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।
आगरा मेट्रो का काम तेज स्पीड से चल रहा है, पहले चरण में ताज पूर्वी गेट से जामा मस्जिद तक मेट्रो स्टेशन बनाए जा रहे हैं। अभी ताजमहल पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशनों के लिए पाइलों की खुदाई चल रही है। फतेहाबाद रोड पर मेट्रो स्टेशन के लिए होटल आईटीसी मुगल की 300 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।
होटल मुगल की 300 वर्गमीटर जमीन का होगा अधिग्रहण
आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर बुधवार को डीएम प्रभु एन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें होटल आईटीसी मुगल की 300 वर्गमीटर जमीन का अधिग्रहण एक महीने में पूरा करने के लिए कहा गया। इसके साथ ही कमिश्नरी की भी एक हेक्टेयर भूमि को लेकर भी चर्चा हुई।
गो मेट्रो कार्ड की मिलेगा सुविधा
लखनउ, कानपुर,आगरा के साथ ही कई शहरों में मेट्रो शुरू हो रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश मेट्रो कारपोरेशन गो मेट्रो कार्ड शुरू कर रहा है। इस गो मेट्रो कार्ड से यूपी की किसी भी मेट्रो में यात्रा कर सकेंगे।