आगरालीक्स ……सपा सरकार में आगरा के दो मंत्रियों की चंद घंटे में जिंदगी ही बदल गई। कैबिनेट मंत्री राजा अरदमन सिंह अब विधायक हैं, उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है और राम सकल गुर्जर जो जनता के बीच चुनावी मैदान में उतरे ही नहीं वे अब स्वतंत्र प्रभार मंत्री हैं। एक पूर्व मंत्री और दूसरे स्वतंत्र प्रभारी मंत्री रविवार को लखनऊ से शताब्दी से टूंडला लौटे, ये ट्रेन की एक बॉगी में ही दोनों बैठे थे। एक पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह थे तो दूसरी स्वतंत्र प्रभार मंत्री राम सकल गुर्जर थे। सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन की एक ही बॉगी में बैठे होने के बाद दोनों के बीच ज्यादा बातें नहीं हुई। दोनों अपने फोन पर लगे रहे।
स्वागत और चुप्पी
राम सकल के टूंडला स्टेशन पर पहुंचते ही जोरशाद स्वागत हुआ तो पूर्व मंत्री राजा अरिदमन सिंह टूंडला से सीधे अपने घर आ गए। उन्होंने अपने समर्थकों से भी बात नहीं की। सपा सरकार द्वारा किए गए बदलाव ने होश उडा दिए हैं। इससे नेताओं के साथ ही पार्टी समर्थकों में खलबली मची हुई है।
Leave a comment