आगरालीक्स…आगरा में नाइट कर्फ्यू से पहले सदर तहसील में लाखों की चोरी. सब रजिस्ट्रार के आफिस में रखी अलमारी चोरों ने कर दी साफ..पढ़ें पूरी खबर
आगरा की सदर तहसील में लाखों रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. चोरी सब रजिस्टार चतुर्थ के आफिस में हुई है. सब रजिस्टार चतुर्थ संदेश चौधरी हैं. अभी तक मिली मीडिया रिपोर्ट से जानकारी के अनुसार चोरों ने सब रजिस्टार के आफिस में रखी अलमारी से लाखों रुपये पार कर दिए हैं. इधर सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस जांच कर रही है.
नाइट कर्फ्यू से पहले वारदात
आगरा में आज रात से कोरोना महामारी को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस की सख्ती भी तेज है. जगह—जगह चेकिंग की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद चोरों ने एक दिन पहले ही सदर तहसील में चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला है. चोरों के इस दुस्साहस से हर कोई अचंभित है.