आगरालीक्स…आगरा से 35 किमी दूर दो होटलों में एसडीएम का छापा. 10 युवक—युवतियों पकड़ा..कोविड नियमों का भी हो रहा था उल्लंघन. होटल संचालक फरार
उसायनी स्थित दो होटलों में मारा छापा
आगरा से 35 किलोमीटर दूर टूंडला के उसायनी में एसडीएम ने दो होटलों पर छापा मारकर 10 युवक युवतियों को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के टूंडला की एसडीएम डॉ. बुसरा बानों को सूचना मिली कि उसायनी में दो होटलों में गलत काम हो रहा है. इस पर एसडीएम ने टूंडला उसायनी के दो होटल जीआरजे व वैष्णों होटल पर छापामार कार्रवाई की. एसडीएम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया. छापामार कार्यवाई में एसडीएम टूंडला ने 10 कपल्स को मौके पर पकड़ा. यहां कोविड़ 19 के नियमों का भी उल्लंघन हो रहा था. मौके से दोनों होटल संचालक फरार हो गए. एसडीएम टूंडला ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोनों होटलों से पकड़े गए 10 युवकों को थाना टूंडला पुलिस को सुपुर्द किया गया है. कार्रवाई के दौरान तहसीलदार टूंडला डॉ. गजेंद्र पाल सिंह मय फ़ोर्स के साथ मौजूद रहे. इसके अलावा एसडीएम टूंडला डॉ. बुसरा बानो ने होटल संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर होटलों पर कोई भी गलत काम हुआ तो कड़ी कार्यवाई के लिए होटल संचालक तैयार रहें.