आगरालीक्स…आगरा में बड़ा हादसा. हाईटेंशन लाइन से टच हो गई दिल्ली जा रही स्लीपर बस.एमबीए छात्र की मौत. 40 लोग थे बस में..
आगरा के पिनाहट में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. आगरा में गुरुवार को पंचायत चुनाव थे. ऐसे में पिनाहट के मंसुखपुरा गांव में प्रधान पद के लिए दिल्ली से 50 लोगों की एक बस गांव आई थी. ये सभी लोग गांव के रहने वाले थे और वोट डालने के लिए यहां आए थे. गुरुवार को सभी लोग वोट डालने के बाद रात को वापस दिल्ली जाने के लिए बस में बैठने लगे. करीब 40 लोग बस में बैठ गए. गांव का ही रहने वाला कुलदीप तोमर जो कि एमबीए का स्टूडेंट था वो हैंडल पकड़कर खड़ा हो गया और अपनी भाभी व भतीजी का इंतजार करने लगा. भाभी मोहिनी व भतीजी जीविका बस में चढ़ ही रही थी कि तभी बस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. इससे तेज करंट का झटका लगने पर कुलदीप और उसकी भाभी व भतीजी नीचे गिर गए. बस चालक ने तुंरत ही बस को अलग किया, जिससे बस के अंदर बैठे 40 लोग सुरक्षित हो गए. इधर कुलदीप को लोगों ने गांव के एक अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया. भाभी मोहिनी व भतीजी जीविका अस्पताल में भर्ती है. कुलदीप के पिता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सुबह के समय जाम भी लगा दिया गया. सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने लोगों को किसी तरह समझाबुझाकर शांत कराया.