आगरालीक्स आगरा में कल रात आठ बजे.. से 59 घंटे का वीकएंड लाॅकडाउन लग जाएगा, पढे किन्हें मिलेगी छूट, शादी में जा रहे हैं तो क्या होना चाहिए, बीमार हैं तो क्या है नियम।
आगरा सहित यूपी में शुक्रवार रात आठ बजे से वीकएंड लाॅकडाउन लग जाएगा, वीकएंड लाॅकडाउन सोमवार सुबह सात बजे तक रहेगा। इस दौरान लोग बाहर आ जा नहीं सकेंगे, घर पर ही रहने के लिए कहा जाएगा। मगर, आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
ये हैं नियम
डीएम प्रभु एन सिंह ने वीकएंड कर्फ्यू के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। वीकएंड कर्फ्यू में औद्योगिक ईकाईयों को पूरी छूट दी जाएगी, सूक्ष्म एवं लघु उद्योग, एवं कुटीर उद्योग खुले रहेंगे। इसमें काम करने वाले कर्मचारी जारी पहचान पत्र और अनुमति प्रमाण पत्र पास का काम करेंगे। इसके अलावा अन्य लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।
पूर्व निर्धारित शादियों को अनुमति, शादी कार्ड होगा पास
शादी के लिए नियम बनाए गए हैं, बंद हाल में 50 लोग और खुली जगह पर अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकते हैं। पूर्व निर्धारित शादियों को अनुमति दी गई है, जो लोग शादी में शामिल होना चाहते हैं उनके लिए शादी का कार्ड ही अनुमति प्रमाण पत्र होगा।
दवाई, दूध सब्जी पर रोक नहीं
वीकएंड कर्फ्यू में दवाई और दूध सब्जी पर कोई रोक नहीं है। एसी, टेलीाॅम सहित अन्य आकस्मिक सेवाओं से जुडे कर्मचारी आ जा सकेंगे।
ये हैं प्रतिबंध
सभी कार्यालय बाजार शुक्रवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे
अंतिम संस्कार में 20 लोग शामिल हो सकेंगे
बिना मास्क मिलने पर एक हजार रुपये का जुर्माना
धार्मिक सामाजिक और राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक