आगरालीक्स…आगरा में आज रात आठ बजे से वीकेंड लॉकडाउन. एक क्लिक में जानिए किसे मिलेगी अनुमति, किसे नहीं…
सोमवार सुबह तक रहेगा लॉकडाउन
कोरोना महामारी पर नियंत्रण करने के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर आज रात 8 बजे से आगरा में लॉकडाउन लग जाएगा जो कि सोमवार सुबह 7 बजे तक रहेगा. इस दौरान सारी दुकानें और आफिस पूरी तरह से बंद रहेंगी. इसके अलावा लोगों को बाहर निकलने की मनाही होगी. इमरजेंसी में जाने वाले लोगों को ही इस दौरान बाहर निकलने की छूट रहेगी और बेवजह घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जा सकती है.
शादी का कार्ड होगा आपका पास
शुनिवार और रविवार के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान पड़ने वाली शादियों के लिए शादी का कार्ड आपके लिए पास की भूमिका निभाएगा. अगर आप किसी शादी में जाना चाह रहे हैं तो उसका कार्ड होने आपके लिए जरूरी होगा तभी आप शादी में जा सकेंगे. बता दें कि 25 अप्रैल को आगरा में करीब 300 शादियां हैं.
औद्योगिक इकाइयां चालू रहेंगी
डीएम ने पहले ही आदेश जारी कर दिया है कि वीकेंड लॉकडाउन के दौरान भी शहर की औद्योगिक इकाइयां पूरी तरह से चालू रहेंगी. बस उनके अंदर कोरोना को लेकर जारी नियमों का पालन होना जरूरी है. इसके अलावा फैक्ट्री आने—जाने वाले सभी श्रमिकों व कर्मचारियों को फैक्ट्री से संबंधित आईकार्ड या जारी आदेश पत्र होना चाहिए. इसके अलावा दूध व आवश्यक सेवाएं भी बहाल रहेंगी.
बेवजह निकलने पर होगी कार्रवाई
वीकेंड लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलने पर आपके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. इसके तहत आप पर 500 से 1000 रुपये तक का जुर्माना वसूला जा सकता है. डीएम पीएन सिंह ने लोगों से वीकेंड लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. उनका कहना है कि किसी भी सूरत में नियमों को न तोड़ा जाए.