आगरालीक्स….आगरा के दो और बड़े माकेट ने लिया दो मई तक बाजार बंद करने का निर्णय. कहा-कोरोना से बचाव ज्यादा जरूरी
आगरा में वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान कोरोना की स्पीड पर थोड़ा सा ब्रेक लगने के बाद आगरा के कई बजारों व एसोसिएशनों ने स्वैच्छिक रूप से दो मई तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है. शहर के अधिवक्ता तक ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया है. सोमवार की शाम होते-होते आगरा के दो और मार्केट एसोसिएशन ने दो मई तक स्वैच्छिक रूप से बाजार बंद करने की घोषणा की है. इनमें आगरा इलैक्ट्रिक काॅन्ट्रेक्टर एंड मर्चेंट एसोसिएशन द्वारा बेलनगंज बिजलीघर का बाजार बंद रखने का फैसला लिया है तो वहीं दूसरी ओर दरेसी ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा दरेसी का हार्डवेयर बाजार भी दो मई तक बंद रखने का फैसला किया गया है. दोनों ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि हमें किसी भी हालत में कोरोना महामारी को नहीं फैलने देना है. इसकी रोकथाम के लिए ही बाजार बंदी का फैसला किया गया है.