आगरालीक्स….आगरा में कक्षा 10 की छात्रा से परिचित युवक कई महीनों से कर रहा था गलत हरकत. दुष्कर्म की कोशिश भी की. छात्रा ने मां को दी जानकारी तो मां ने किया ये काम…..
आगरा में थाना सदर क्षेत्र की रहने वाली एक 16 साल की किशोरी, जो कि कक्षा दस की छात्रा है, के साथ परिचित युवक पिछले कई दिनों से गलत हरकत कर रहा था. एक बार तो उसने किशोरी को बहाने से अपने साथ घर से ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. लेकिन किसी तरह किशोरी वहां से बचकर आ गई. छात्रा ने डर के मारे इसकी जानकारी अपने परिजनों को नहीं दी. लेकिन इसके बाद भी आरोपी युवक नहीं माना और लगातार छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था. बीती 4 मई को भी उसने किशोरी के साथ बाजार में जबरदस्ती करने की कोशिश की. छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी मां को दी. इस पर मां ने थाना सदर में पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी युवक का नाम निखिल अग्रवाल निवासी मधु नगर है. पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. गुरुवार को आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया.