आगरालीक्स…मथुरा जंक्शन पर एक महिला ट्रेन के आगे कूदी. चालक ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक..वीडियो में देखें किस तरह महिला को इंजन के नीचे से सुरक्षित निकाला
मथुरा जंक्शन पर बीते 4 मई को एक महिला अचानक आ रही गाड़ी संख्या 02002 के सामने आत्महत्या करने के लिए कूद गई. चालक द्वारा तुरंत ही इमरजेंसी ब्रेक लगाए गए. जब तक ब्रेक लगते महिला इंजन के नीचे आ गई. इधर स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के कांस्टेबल ओमवीर सिंह ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए महिला को इंजन के नीचे से सुरक्षित निकाला. महिला का नाम रजनी बताया गया है. पुलिस ने महिला को उपचार के लिए भेजा है. वह अब ठीक है. महिला ने किस कारण यह कदम उठाना चाहा, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस के इस प्रयास की हर ओर सराहना की जा रही है. देखें वीडियो