आगरालीक्स…आगरा में 4 की मौत, 225 नये कोरोना संक्रमित मिले..प्रशासन ने आंकड़ों में बताया बढ़ रही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या…जानिए पूरा अपडेट
प्रशासन ने जारी किए आंकड़े
आगरा में कोरोना संक्रमण का कहर अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों की अपेक्षा इसमें गिरावट देखी गई है. शनिवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आगरा में 4 मरीजों की और कोरोना संक्रमण से मौत हुई है जबकि 225 नये मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर 396 मरीज इस संक्रमण से ठीक हुए हैं.
4707 लोगों की हुई जांच
आगरा में पिछले 24 घंटे के अंदर 4707 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें से 225 नये कोरोना मरीज मिले. इसके अलावा 4 मरीजों की मौत हो गई. आगरा में इस समय 2246 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. रिकवरी प्रतिशत भी ठीक हुई है. फिलहाल आगरा में कोरोना से रिकवरी 89.08 प्रतिशत हो गई है. आगरा में अब तक 23276 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और इनमें से 20734 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक 296 मरीजों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है.
