आगरालीक्स…आगरा के सींगना स्थित ट्रेड सेंटर पर कल से चालू हो सकता है कोविड अस्पताल. खबर में जानिए क्या होगा पैकेज, बेडों की संख्या, आक्सीजन को लेकर सबकुछ…
एफमेक द्वारा खोला गया अस्थाई अस्पताल
आगरा में कोरोना संक्रमितों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसको लेकर प्रशासन से लेकर व्यापारी वर्ग तक प्रयासरत है. यही कारण है कि आगरा के सींगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर 350 बेड की सुविधा वाला अस्थायी कोविड हॉस्पिटल खोला जा रहा है. आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (एफमेक) द्वारा इस अस्पताल को जिला प्रशासन के सहयोग से तैयार कराया गया हे. इस अस्पताल में कोविड कंट्रोल सेंटर के माध्यम से संक्रमितों को उपचार के लिए भर्ती कराया जाएगा. डीएम से लेकर बड़े अधिकारी इस अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण कर चुके हैं.
आक्सीजन की लाइन विछाई गई
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अस्पताल के शुरु होने से पहले एफमेक आक्सीजन कंसंट्रेटर के आने का इंतजार कर रहा था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा फिलहाल 50 बेड के लिए आक्सीजन की व्यवस्था की गई है. इसकी लाइन बिछा दी गई है. शनिवार को सीएमओ डॉ. आरसी पांडे ने यहां का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया. आक्सीजन की लाइन बिछ जाने के बाद आज रविवार को यहां ट्रायल रन होगा जिसमें सफल होने पर कल से इस अस्पताल को कोरोना मरीजों के लिए चालू कर दिया जाएगा. सोमवार से इसके चालू करने की पूरी कोशिश जारी है. अस्पताल में व्यवस्थाएं बनाने के लिए रूबी सहगल, अजीत राणा, राजीव वासन, सुनील वासन लगे हुए हैं.
ऐसी रहेगी व्यवस्था
100 बेड एल-वन श्रेणी के कोविड संक्रमितों के लिए
ये बेड क्वारंटीन सेंटर के रूप में रहेंगे. इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए चिकित्सा, वेपोराइजेशन, हॉट बेवरेज और हेल्दी फूड दिए जाएंगे.
200 बेड आक्सीजन सुविधायुक्त होंगे
ट्रेड सेंटर पर बने इस अस्थाई हॉस्पिटल में 200 बेड आक्सीजन की सुविधा से लैस होंगे. इनमें आक्सीजन कंसंट्रेटर पांच और 10 एलपीएम वाले होंगे. फिलहाल 50 बेड के लिए आक्सीजन की लाइन बिछा दी गई है.
50 बेड एल—1 व एल—2 श्रेणी के लिए
अस्पताल में 50 बेड एल-वन और एल-टू श्रेणी के कोरोना संक्रमितों के लिए होंगे. इनमें पाइप से मरीजों को आक्सीजन दी जाएगी। यहां फार्मेसी, पैथोलाजी और रेडियोलाजी की सुविधा रहेगी.
इतने रुपये का है पैकेज
ट्रेड सेंटर पर बने इस अस्थाई अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए पैकेज भी बनाए गए हैं. इसमें चार दिन का पैकेज 10 हजार रुपये का होगा. इसमें मरीजों को आक्सीजन, फूड, बेवरेज, लंच, डिनर, चाय, काफी, काढ़ा, हॉट बेवरेज, फल व बिस्कुट भी दिए जाएंगे.
60 लोग ले रहे ट्रेनिंग
ट्रेड सेंटर पर बने इस अस्पताल में मरीजों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए 60 लोगों को ट्रेडिंग दी जा रही है. शनिवार को उन्हें संक्रमित मरीजों को कराए जाने वाले योगासनों के बारे में जानकारी दी गई. जिला प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल से 30 लोगों का मेडिकल स्टाफ भी यहां उपलब्ध रहेगा. इसके अलावा शहर के कई बड़े चिकित्सक भी टेलीमेडिसिन सुविधा देने के लिए तैयार हें.
इस तरह से करें कॉन्टैक्ट
कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए तीमारदार सबसे पहले आगरा के कोविड कंट्रोल सेंटर के नंबर 0562—2551601 पर फोन करके या व्हाट्सअप करके अपनी मरीज की जानकारी दें. यहां से अस्पताल की जानकारी दे दी जाएगी.