आगरालीक्स….(10 May 2021 Agra news) आगरा में सोमवार को बैंक रहीं बंद. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण लोग रहे परेशान. न चेक जमा न कैश निकासी…पढ़े कल से क्या होगी बैंकों की स्थिति
सोमवार को बंद रही बैंकें
शासन द्वारा आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान केवल जरूरी सेवाओं को ही चालू रखने के आदेश दिए गए हैं. सोमवार को एसबीआई सहित कुछ बैंकें बंद रहीं.. बैंकें बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी हुई. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण कई व्यापारी इस दिन अपना चेक जमा करते हैं. इसके अलावा कैश निकासी भी सबसे ज्यादा दिन सोमवार को ही होती है, लेकिन एसबीआई बंद होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़े. लोग सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर पूरा अपडेट लेते रहे.
कल से 4 घंटे खुलेंगी बैंकें
हालांकि मंगलवार यानी कल से बैंक अपने नियमित टाइम से ही खुलेंगी. अभी शासन और प्रशासन के आदेश के अनुसार बैंकों का समय ग्राहकों के लिए केवल सुबह के दस बजे से दोपहर दो बजे तक ही रखा गया है. यानी बैंकों में ग्राहकों का काम केवल चार घंटे ही होगा. इसके अलावा बैंकों द्वारा अपने समय के काम निपटाए जा रहे हैं और समय से पहले बैंकों को बंद करने का आदेश भी है.