आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में शराब की दुकानें खुलने से पहले वारदात. मॉडल शॉप की छत काटकर शराब चोरी कर ले गए चोर…पढ़ें पूरी खबर
दुकान की छत काटकर चोरी
आगरा में आज मंगलवार से सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शराब की दुकानें खोलने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए हैं, लेकिन इससे पहले ही चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. थाना सिकंदरा के प्राची टावर पुलिस चौकी के सामने स्थित एक अंग्रेजी शराब की दुकान में से बड़ी मात्रा में शराब की चोरी की गई है. चोरों ने छत काटकर वारदात को अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार धन सिंह चौराहा नाम से मॉडल शॉप है. आज सुबह जानकारी मिली कि दुकान की छत काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सूचना पर दुकान स्वामी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. दुकान मालिक के अनुसार कितने का सामान चोरी कर ले गए हैं इसकी जानकारी की जा रही है, लेकिन चोर यहां से बड़ी मात्रा में शराब सहित अन्य समान चोरी कर ले गए हैं.
चौकी के समाने वारदात
बताया जाता है कि जिस जगह चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है उसके ठीक सामने कुछ ही दूरी पर प्राची टावर पुलिस चौकी है. आगरा में रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन भी लगा हुआ है. ऐसे में चोरी की ये वारदात सुरक्षा पर बड़े सवाल पैदा करती है.