आगरालीक्स…(11 May 2021 Agra) आगरा में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को आगे आ रही आगरा फार्मा एसोसिएशन. एसएसपी को दिए मास्क, सेनेटाइजर और भाप की मशीन…
पुलिस कर्मियों का किया सम्मान
कोरोना महामारी से बचाने के लिये पुलिस ने अभियान चला रखा है. आम पब्लिक को जागरूक करने के लिये लगातार कभी मास्क की चेकिंग तो कभी ई रिक्शा के माध्यम से मुनादी कर नये-नये तरीको से उनको जागरूक कर रही है और बेसहारा कोरोना मृत लोगो की अंत्येष्टि भी कर रही है. उसके लिये पुलिस का आभार प्रकट करने के लिये आगरा फार्मा एसोसिएशन के पदाधिकारी आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज से कार्यालय में मिले. इस दौरान आगरा फार्मा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के बचाव के लिये मास्क, सेनेटाइजर और भाप की मशीन को भेंट किया. इस दौरान एसोसिएशन से महेश अग्रवाल, ओमप्रकाश, पुनीत कालरा, अनूप बंसल, सुन्दर लाल चेतवानी, सुनील गुप्ता, हरिओम सिंघल, मुकेश गर्ग, अभिषेक अग्रवाल आदि उपस्थित थे.