आगरालीक्स…आगरा से कहीं ज्यादा हालत खराब है मथुरा में. दो दिन में 17 लोगों की हो चुकी है मौत. सक्रिय मरीज आगरा से डेढ़ गुना अधिक..पढ़ें पूरी खबर
मथुरा में स्थिति खराब
मथुरा में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थिति खराब है. यहां आगरा से डेढ़ गुना से भी ज्यादा सक्रिय मरीज हैं. आगरा में जहां शुक्रवार तक 1809 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है तो वहीं मथुरा में इस समय 3098 लोगों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को प्रशासन द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 474 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके अलावा दो दिन के अंदर कृष्ण नगरी में 17 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
310 मरीज हुए ठीक
मथुरा में बीते 24 घंटे के अंदर 310 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. बता दें कि मथुरा में अब तक 18892 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं तो वहीं अब तक इस सबीमारी से 15558 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. मथुरा में अब तक 236 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. रिकवरी प्रतिशत यहां पर 82.35 प्रतिशत है.
शुक्रवार को डीएम मथुरा द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़े