आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में लगातार दूसरे दिन सौ से कम कोरोना पाजिटिव मिले. 4 और लोगों की मौत. अब कोरोना मरीजों के घर जा रहे अधिकारी…पढ़ें पूरी खबर
मंगलवार को 96 कोरोना मरीज मिले
आगरा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 100 से कम संक्रमित एक दिन में मिले हैं. प्रशासन द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ें के अनुसार मंगलवार को 96 कोरोना संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में 4 और लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इस दौरान 244 लोग कोरोना से ठीक होकर वापस घर लौटे हैं. प्रशासन का कहना है कि आगरा में इस समय 1446 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
5510 की हुई सैंपलिंग
प्रशासन के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर आगरा में 5510 लोगों की कोरोना जांच हुई है. इनमें 96 लोग संक्रमित निकले. आगरा में अब तक 25029 लोग कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जबकि इनमें से 23257 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. अब तक 326 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है.
कोरोना मरीजों के घर पहुंच रहे अधिकारी
शासन द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जायजा लेने के अधिकारियों को निर्देश हैं. इस पर आगरा में भी अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फोकस किया जा रहा है. लगातार जिलाधिकारी, मंडलायुक्त व अन्य अधिकारियों द्वारा ग्रामीण इलाकों में कोरोना मरीजों के घर—घर जाकर स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. आगरा में जिलाधिकारी अब तक बरौली अहीर ब्लॉक था बिचपुरी ब्लॉक के कई गांवों का निरीक्षण कर चुके हैं.
आगरा में #Covid19 की स्थिति :-