आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा में 24 घंटे के अंदर तापमान 12 डिग्री तक नीचे गिरा. लोगों ने पंखे भी कर दिए बंद. जानिए चक्रवात ‘ताऊते’ का असर है या और कुछ
अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री
आगरा में तापमान अचानक बदल गया. 24 घंटे के अंदर अधिकतम तापमान रिकॉर्ड 12 डिग्री तक नीचे आ गिरा. मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 12 डिग्री नीचे 29.8 दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 25.2 रहा. दिन और रात के तापमान में 4 डिग्री तक का अंतर रहा. बता दें कि मंगलवार सुबह से ही घने बादल छाये रहे. सुबह से रिमझिम बारिश भी होने लगी. दोपहर के समय हल्की ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी होती रही. शाम तक यही मौसम रहा.
चक्रवात ‘ताऊते’ का असर
इधर आगरा के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि वैसे तो ये समय प्री मानसून का भी है. इस समय अगर चक्रवात भी न आया होता फिर भी बादल छाये हुए होते और बूंदाबांदी की भी संभावना थी लेकिन अब जब देश में चक्रवात ताऊते आया है तो उसका असर प्री मानसून से कहीं ज्यादा रहा और यही कारण है कि मौसम एकदम बदल गया और तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है.
दो दिन और बारिश
इधर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है. बारिश हो सकती है. इसके अलावा धूलभरी आंधी भी चल सकती है. हालांकि इसके बाद मौसम में गर्माहट आ जाएगी और फिर से गर्मी को झेलना पड़ सकता है.