आगरालीक्स…(18 May 2021 Agra) आगरा की एक युवती बोली—21 मई को मेरी शादी में हो सकती है साजिश, मेरी मदद कीजिए…पढ़ें पूरी खबर
समाजसेवी व राज्य महिला सदस्य से मांगी मदद
आगरा की रहने वाली एक युवती ने अपनी ही शादी के लिए समाजसेवी व राज्य महिला की सदस्य से मदद मांगी है. दरअसल मामला थाना एत्माद्दौला के मोतीमहल का है. यहां रहने वाली एक युवती का कहना है कि उसकी शादी 21 मई को है. मेरी लगुन जा चुकी है, लेकिन मेरे ताऊ और उनके लड़के मेरी शादी में व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश रच रहे हैं. वे मेरे पिता व भाई को किसी साजिश में फंसाकर मेरी शादी में रुकावट डालने की कोशिश कर रहे हैं. युवती ने आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई लड़का पक्ष को भी भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने 14 मई को मेरी मां केसाथ मारपीट कर ऐलान किया है कि वो शादी नहीं होने देंगे. मुझे आशंका है कि ये लोग मेरी शादी में कोई न कोई अड़चन पैदा करेंगे, जिसके कारण मेरे पिता चिंतित हैं.
महिला आयोग और पुलिस के साए में बजेगी शहनाई
समाजसेवी नरेश पारस ने मामला सामने आने के बाद इसे महिला आयोग और पुलिस को ट्वीट किया है. महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित ने सीओ छत्ता से कहा कि निर्विघ्न संपन्न कराए जाने को कहा है. वहीं ट्विटर पर एसएसपी कार्यालय से थाना एत्माद्दौला को निर्देश जारी किए गए हैं. थाना पुलिस ने युवती से संपर्क कर उसे विश्वास दिलाया है कि शादी में किसी भी तरह का कोई विघ्न नहीं उत्पन्ना होगा.