आगरालीक्स…(21 May 2021 Agra) आगरा में कोरोना कर्फ्यू, लेकिन आवाजाही बहुत. सूरसदन चौराहे पर एक्सीडेंट. अनियंत्रित कार ने बुलेट सवार को मारी टक्कर…
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर
आगरा में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए आंशिक रूप से लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद आवाजाही भरपूर है. लोगों के आने—जाने पर कोई खास पाबंदी नहीं है. शुक्रवार को आगरा के सूरसदन चौराहे पर एक्सीडेंट हो गया. ये शहर का प्रमुख चौराहा है और यहां पर नियमों का पालन भरपूर किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद एक कार यहां अनियंत्रित होकर एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लेती है. कार की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका एयरबैग तक खुल गया. इधर बाइक सवार भी घायल हो गया. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने कार सवार को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी है.