आगरालीक्स…आगरा में एक सप्ताह बाद बनने वाला दूल्हा छेड़छाड़ के आरोप में पहुंचा जेल. पढ़ें पूरी खबर
एत्माद्दौला का मामला
आगरा में एक युवक शादी से एक सप्ताह पहले ही छेड़छाड़ के आरोप में जेल भेजा गया है. मामला थाना एत्माद्दौला का है. इलाके में रहने वाली युवती और उसकी बहन ने आरोप लगाया है कि चार युवकों ने उनके साथ छेड़खानी की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार युवती और उसकी छोटी बहन घर के सामने सफाई कर रहे थे. आरोप है कि इसी दाैरान दीपक, तिलक, सागर, शिवम और विष्णु ने वहां पहुंचकर दोनों बहनों के साथ छेड़खानी करना शुरू कर दिया. इस पर दोनों बहनों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी. आरोप है कि विरोध करने पहुंचे युवक और उसकी मां पर आरोपियों ने हमला बोल दिया और उनकी लाठी—डंडों से पिटाई कर डाली. मामले में युवती के पिता ने एत्माद्दौला थाने में चारों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की तहरीर दे दी. इंस्पेक्टर एत्माद्दौला संजय कुमार त्यागी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दीपक और उसके दो साथियों को जेल भेज दिया है.
एक सप्ताह बाद जानी है बारात
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेल भेजा गया एक आरोपी दीपक की शादी अगले सप्ताह ही है. उसकी बारात जानी है. दीपक के परिजनों का कहना है कि दूसरे पक्ष से नाली को लेकर विवाद था लेकिन गलत मुकदमे में उसे जेल भेजा गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दूसरा पक्ष दीपक की शादी नहीं होना देने चाहते हैं. इसी कारण गलत मुकदमा दर्ज कराया गया है.