कान्सेप्ट फोटो
फव्वारा के सिंधी मार्केट में थाना एमएम गेट प्रभारी वहीद अहमद चेकिंग कर रहे थे। यहां दुकान के सामने खडी बाइक को हटाने के लिए कहा, बाइक के पास महिला और उनका बेटा खडा हुआ था। इंस्पेक्टर की उनसे कहासुनी हो गई, इसी बीच बाइक चालक मुमताज रहमान आ गया। आरोप हैकि इंस्पेक्टर ने मुमताज के बेटे के थप्पड मार दिया, इस पर मुमताज इंस्पेक्टर वहीद अहमद से भिड गया और उसके थप्पड जड दिया। भीड भाड वाले सिंधी बाजार में पुलिस और एक युवक की बीच मारपीट से भीड एकत्रित हो गई। मुमताज के समर्थन में स्थानीय लोग भी आ गए, इस पर पुलिस पफोर्स बुला लिया गया।
थाने पर भी थप्पड
पुलिस मुमताज को पकड कर थाने ले आई, यहां पुलिस और युवक के समर्थक भिड गए और मारपीट हो गई। पुलिस के अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत किया।
Leave a comment