आयकर विभाग की टीम ने बीपी आॅयल मिल के माईथान और नुनिहाई स्थित कार्यालयों पर सर्वे की कार्रवाई की। यहां कच्चे माल और बाजार में बेचे जा रहे तेल के दस्तावेजों की जांच की गई, टीम ने जांच के लिए दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
उधर, पिछले कुछ महीनों से शहर भर में तपन ग्रुप के प्रोडेक्टस का प्रचार हो रहा है और अधिकांश कार्यक्रम में पार्टनर भी तपन ग्रुप बन रहा है। इसे देखते हुए आयकर विभाग की एक टीम ने दयालबाग स्थित तपन एग्रो इंडस्ट्री में सर्वे किया। तपन ग्रुप द्वारा घी सहित अन्य कुकिंग आॅयल बनाए जा रहे हैं। आयकर विभाग के सामने आठ करोड से अधिक की अघोषित आय स्वीकार की गई है।
Leave a comment