आगरालीक्स…(Agra News 29th May)आगरा में ब्लैक फंगस (म्यूकर) से महिला मरीज की आंख में पस भर गया, एसएन के डॉक्टरों की टीम ने नाक के रास्ते पस निकाला, डाक्टर भी हैरान, आंख हुई ठीक।
एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। 65 साल की महिला मरीज को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया, इनकी आंख तक ब्लैक फंगस पहुंच गया, इससे आंख में पस पड गया। ईएनटी विभाग के डॉ अखिल प्रताप सिंह और नेत्र रोग विभाग की डॉ शैफाली ने महिला मरीज का आपरेशन किया, लेप्रोस्कोपिक विधि से नाक के रास्ते डॉक्टरो की टीम ने ब्लैक फंगस सहित पस बाहर निकाल दिया।
डॉक्टर हैरान, आंख हुई ठीक
आपरेशन के बाद डॉक्टर चले गए, शाम को महिला मरीज की आंख पुराने आकार में आ गई। उन्हें दिखाई भी देने लगा, इसे देख डॉक्टर भी हैरान हैं। आपरेशन के कुछ देर बाद ही महिला मरीज की आंख ठीक हो गई, अब एंटी फंगल दवाएं दी जाएंगी।
एसएन में 40 से अधिक मरीज भर्ती
एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हो रहे हैं। एसएन में 40 मरीज भर्ती हैं, इनका ब्लैक फंगस का इलाज चल रहा है। जबकि 20 से अधिक मरीजों का ब्लैक फंगस का आपरेशन किया जा चुका है। एसएन में ब्लैक फंगस के तीन मरीजों की मौत हो चुकी है।