आगरालीक्स…(30 May 2021) मरने के लिए रेलवे ट्रैक पर लेटा व्यक्ति. हुआ कुछ ऐसा कि ऊपर से निकल गई मौत. पढ़िए पूरी खबर
मथुरा के मांट थाना क्षेत्र का मामला
मथुरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप कहेंगे कि जब मौत सामने आती है तो उससे कितना डर लगता है. दरअसल मामला थाना मांट थाना क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह मांट के गांव बहाद्दीन के रहने वाले 45 वर्षीय गजेंद्र सिंह आत्महत्या के इरादे से हाथरस मार्ग पर मांट फाटक गेट संख्या 343 के पास ट्रैक पर जाकर लेट गया. पास में ही जब गेटमैन ने उसको ट्रैक पर लेटा देखा तो उसने आवाज लगाई लेकिन तब तक एक मालगाड़ी वहां आ गई.
ट्रेन को देख डरा और बीच पटरियों पर लेट गया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रेलवे ट्रैक पर मरने के लिए गया गजेंद्र ने जब सामने से मालगाड़ी को आता देखा तो वह डर गया और बचने के लिए वह पटरियों के बीच में लेट गया और उसने अपनी आंखें बंद कर लीं. देखते ही देखते मालगाड़ी पूरी उसके ऊपर से निकल गई. ट्रेन निकलने के बाद वह सुरक्षित था. इस पर तब तक सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षण उत्तम चंद मय फोर्स के वहां पहुंच गए और उन्होंने गजेंद्र को वहां से हटाया और थाना राया ले गए. इधर सूचना पर रेलवे पुलिस प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए. गजेंद्र के परिजनों को भी सूचित कर दिया. वो भी थाना पहुंच गए. उनहोंने बताया कि गजेंद्र मानसिक रूप से थोड़ा अस्वस्थ है. उसके परिवार में दो हादसे हो चुके हैं जिसके कारण वह तनाव में है. परिजन उसे समझा—बुझाकर अपने साथ ले गए.