आगरालीक्स…(3 June 2021 Agra) आगरा में दो दिन में 49 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. लेकिन रात को सात बजे के बाद भी खुल रहे बाजार, लापरवाही न पड़ जाए भारी
नहीं मान रहे नियम, सात बजे के बाद भी खुल रही दुकानें
आगरा अनलॉक हो चुका है. बाजार खोलने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए अभी सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक ही बाजार खोलने की परमीशन है. इसके अलावा दो दिन की साप्ताहिक बंदी भी है. शासन द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि पाबंदियों को सख्ती से लागू किया जाए लेकिन आगरा में कई मार्केट ऐसे हैं जो कि रात सात बजे के बाद भी खुल रहे हैं. सिकंदरा थाना क्षेत्र का बाजार आज शाम साढ़े सात बजे तक खुला रहा. पुलिसकर्मियों को आदेश है कि बाजार सात बजे से पहले ही बंद कर दिए जाएं लेकिन कई दुकानदार इन आदेशों को हवा में उड़ा रहे हैं.

दो दिन में 49 नये संक्रमित मिले हैं
आगरा को अनलॉक हुए अभी दो दिन हुए हैं और इन दो दिनों में आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है. दो दिन के अंदर आगरा में 49 नये कोरोना मरीज मिले हैं. शासन से सख्त आदेश हैं कि जिन जिलों में 600 से कम केस हों, वहीं आंशिक लॉकडाउन से राहत मिले. आगरा में फिलहाल तो राहत की बात है कि अभी कोरोना के सक्रिय केस कम हैं लेकिन अगर लापरवाही बरती गई तो ये आंकड़ा जल्द टूट भी जाएगा. ऐसे में आगरा को कहीं फिर से लॉकडाउन की समस्या का सामना न करना पड़े.
सीएम भी हैं सख्त
प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को कोरोना समीक्षा बैठक में सख्त निर्देश जारी किए हैं कि बाजार को सही समय पर बंद किया जाए. पुलिसकर्मियों को शाम 6 बजे के बाद से ही बाजारों को बंद कराने के लिए एक्टिव होने के निर्देश जारी किए गए हैं. आगरा में भी पुलिस बाजार बंद कराने के लिए फुट पेट्रोलिंग कर रही है और लोगों को समय से दुकाने बंद करने की अपील भी कर रही है लेकिन इसके बावजूद कई दुकानदार ऐसे हैं जो कि नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.