लखनऊलीक्स…(7 June 2021) यूपी के इस शहर से आई दर्दनाक खबर. दवा कारोबारी ने पत्नी और बच्चों के साथ लगाई फांसी. सुसाइड नोट मिला—सामने आई ये बड़ी वजह
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. यहां रहने वाले एक दवा कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ फांसी लगा ली. पूरे परिवार की मौत की खबर ने हर किसी को हिला दिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी के शवों को फंदे से नीचे उतारा. पुलिस को पास से ही एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें मौत की वजह आर्थिक तंगी और कर्जा बताया गया है.
दो घंटे फोन करने पर नहीं उठा फोन तो हुआ शक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना शहर के चौक कोतवाली क्षेत्र स्थित कच्चा कटरा की है. यहां दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता अपनी पत्नी रेशु व दो बच्चों 12 साल के बेटे शिवांक और 6 साल की बेटी अर्चिता के साथ रहते थे. बताया जाता है कि आज सुबह एक पड़ोसी ने अखिलेश को फोन किया लेकिन फोन नहीं उठा. करीब दो घंटे तक जब फोन नहीं उठा तो उसे कुछ शक हुआ. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस पर कुछ लोग अखिलेश के छत पर चढ़ गए. यहां उन्होंने देखा कि एक लोहे की ग्रिल पर अखिलेश, उनकी पत्नी रेशु लटके हुए हैं. इस पर पुलिस किसी तरह अंदर पहुंची तो उन्होंने देखा कि इन दोनों के अलावा बेटा शिवांक कमरे के रोशनदान की ग्रिल पर लटका हुआ था जबकि 6 साल की बेटी अर्चिता भी कमरे की चौखट पर लटकी हुई थी.
सुसाइड नोट में आर्थिक तंगी
एक ही परिवार के चार लोगों के फंदे पर लटके मिलने पर हड़कंप मच गया. अधिकारियों सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया. पुलिस न चारों के शवों को फंदे से नीचे उतारा. मौके पर डॉग स्क्वाॉयड और फोरेंसिंक टीम भी पहुंच गई. पुलिस को कमरे में से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें आर्थिक तंगी होने व कर्जा की बात कही गई है. पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दवा कारोबारी अखिलेश ने बीती साल दीपावली पर ही यहां नया घर लिया था. इससे पहले ये लोग किराये पर रहते थे. बताया जाता है कि इन्होंने घर बनवाने के लिए ब्याज पर और बैंक से लोन लेकर पैसा लिया था, जिसका कर्जा इन पर हो गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.