आगरालीक्स…(15 June 2021 Agra News) पुलिस ने 4 चोरी करने वाले बच्चे पकड़े. इनके पास से मिली लाइसेंसी रिवाल्वर और 6 लाख के गहने…पढ़ें किस तरह दिया था अंजाम
मथुरा पुलिस ने पकड़े चार चोर
मथुरा की थाना जमुनापार पुलिस ने मंगलवार को 4 शातिर बच्चों को पकड़ा है. ये चारों बच्चे चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस को इनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, जिसमें कारतूस भी था के अलावा करीब छह लाख के गहने भी बरामद किए हैं. पुलिस ने चारों को बाल कारागार भेज दिया है. यमुना पार पुलिस के अनुसार क्षेत्र के रहने वाले बच्चू सिंह ने थाना जमुनापार पुलिस में सूचना दी थी कि उनके घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर, मय कारतूस व 6 चूड़ी, दो चेन, दो पैंडिल सहित आभूषण चोरी हुए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था. मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार के कुशल नेतृत्व में व0उ0नि0 ओमवीर सिंह द्वारा मय टीम के द्वारा 04 बालआपचारी को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने इनके पास से चोरी गयी 01 रिवाल्वर मय 01 कारतूस व 06 चूडी,02 चैन,02 पैंडिल,16 ग्राम पिघला सोना बरामद किया है. पुलिस ने सभी चारों बालआपचारीयों को वाद वैधानिक कार्यवाही कर बाल कारागार भेजा जा रहा है .