आगरालीक्स…(3 July 2021 Agra News) आगरा के सरकार नर्सिंग होम में आईवीएफ के लिए आपरेशन करते समय ओटी में टीचर की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया सामने
आपरेशन के दौरान हुई थी मौत
आगरा के सरकार नर्सिंग होम में शुक्रवार को आवास विकास सेक्टर नौ निवासी ज्वैलर हिमांशु यादव की पत्नी नमिता यादव 36 की आपरेशन थिएटर में आपरेशन के दौरान मौत हो गई थी। परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए थे, नमिता सैंया ब्लॉक के जूनियर हाई स्कूल में टीचर थी और संतान न होने पर दो महीने से सरकार नर्सिंग होम, दिल्ली गेट में आईवीएफ का इलाज करा रही थी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट
थाना हरीपर्वत पुलिस का कहना है कि महिला का पोस्टमार्टम कराया गया, इसमें मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट आया है। यह रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय में भेज दी जाएगी।
आपरेशन थिएटर में हो गई थी मौत
हिमांशु यादव ने आरोप लगाए थे कि वे शुक्रवार को 11 बजे नमिता यादव को सरकार नर्सिंग होम लेकर पहुंचे। डा देवाशीष ने दूरबीन विधि से गर्भाशय की जांच करने के लिए माइनर आपरेशन करने को कहा और 10 हजार रुपये जमा कराए। आपरेशन थिएटर में नमिता को ले जाने के बाद डॉ देवाशीष चले गए और उनकी जूनियर स्रष्टि महाजन ने इलाज किया, कुछ देर बाद ही मौत हो गई, लेकिन दोपहर तीन बजे बताया गया कि मौत हो गई है। परिजनों ने एनेस्थीसिया की हाई डोज देने से मौत के आरोप लगाए थे।