अलीगढ़लीक्स… (11July) । जिले में हुए जहरीली शराब कांड में 109 मौतों में से 60 की जहरीली शराब पीने से मौत हुई थी। इसकी पुष्टि विसरा रिपोर्ट में हो गई है।
आगरा की विधि विज्ञान प्रयोगशाला में हुई जांच
आगरा के विधि विज्ञान प्रयोगशाला से 60 शवों की विसरा रिपोर्ट भेज दी गई है। खास बात है कि मौतों को लेकर जिले में दर्ज सभी आठ मुकदमों से संबंधित में ये विसरा रिपोर्ट पुलिस के लिए पर्याप्त सबूत के तौर पर मिली हैं। इस आधार पर मौतों से जुड़े सभी मुकदमों में अब बहुत जल्द चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है।
पुलिस ने कराए हैं 109 लोगों के पोस्टमार्टम
28 मई से शुरू हुए घटनाक्रम में जहरीली शराब पीकर मरने वाले 109 लोगों के जिला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराए थे। शुरुआत में सीएमओ स्तर से 35 की जहरीली शराब से मौत की पुष्टि की थी। साथ में सभी शवों का विसरा संरक्षित कर विधि विज्ञान प्रयोगशाला आगरा भेजा गया था।
आठ मुकदमे भी किए गए हैं दर्ज
इन मौतों को लेकर आठ मुकदमे लोधा, जवां, खैर, पिसावा, टप्पल, गभाना, क्वार्सी, महुआ खेड़ा थानों में दर्ज किए गए। हालांकि, शुरुआत में कुछ विसरा रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने चार्जशीट दाखिल करना शुरू कर दिया। जिनमें मौत से जुड़े मुकदमों के अलावा शराब तस्करी, भंडारण, अवैध फैक्टरी आदि के मुकदमे भी शामिल है। अब तक 14 मुकदमों में चार्जशीट भेजी जा चुकी है।