आगरालीक्स.. (Agra News 11th July)आगरा में सोमवार को वैक्सीन लगवाने के लिए स्लाट खुले हुए हैं, अप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं।
आगरा में सरकारी केंद्रों पर रविवार को वैक्सीन नहीं लगी है, सोमवार से वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन की डोज कम आई हैं, ऐसे में आनलाइन अप्वाइंमेंट बुक कराने वालों को ही वैक्सीन लग रही है।
शाम पांच बजे खोले गए स्लाट
12 जुलाई को वैक्सीन लगवाने के लिए शाम पांच बजे कोविन एप पर स्लाट खोले गए, कुछ ही देर में स्लाट बुक होने लगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एसके वर्मन ने बताया कि सोमवार को 62 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। शहर में 44 केंद्रों पर वैक्सीन लगेगी और ग्रामीण क्षेत्र में 18 सीएचसी पर वैक्सीन लगाई जाएगी। आईएमए भवन पर भी वैक्सीन लगाई जाएगी, उसे भी केंद्र में शामिल किया गया है।
वैक्सीन की 12 हजार डोज आई
कोरोना वैक्सीन की कमी चल रही हैं, स्वास्थ्य विभाग को रविवार को 12 हजार डोज मिल गई। सोमवार को 62 केंद्रों पर ही वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 की उम्र के लोगों को अप्वाइंटमेंट बुक होने पर ही वैक्सीन लगेगी।