आगरालीक्स…(16 July 2021 Agra News) आगरा में बुजुर्ग ससुर को हो गया ऐसा प्यार, घर से निकाल दिया परिवार. बेटा—बहू पहुंच गए थाने…
यहां का है मामला
आगरा में एक बुजुर्ग पर प्यार का ऐसा नशा चढ़ा है कि वह उसके खुमार में अपने ही परिवार को घर से निकाल दिया है. मामला बाह थाना क्षेत्र के एक गांव का है. थाना पहुंची एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति पंजाब में नौकरी करता था लेकिन लॉकडाउन के बाद से वो आगरा वापस आ गया और यहीं पर खेती करके किसी तरह घर का गुजारा कर रहा है. महिला और उसका पति बच्चों के साथ खेत में ही पड़ी एक झोपड़ी में रहते हैं. महिला का आरोप है कि उसका ससुर एक महिला के प्रेम में पड़ गया है. सास की मौत हो जाने के बाद वह उस विधवा महिला के साथ ही रहता है और शराब पीता रहता है.
आरोप है कि बुधवार को ससुर नशे की हालत में झोपड़ी पर आ गया. उसके साथ उसकी प्रेमिका भी थी. आरोप है कि यहां आकर उसने सभी के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया और विरोध करने पर महिला और बच्चों के सााि मारपीट कर दी. उसने खेत छोड़कर चले जाने की धमकी दी. महिला का कहना है कि उसने थाना में पहले भी ससुर की शिकायत की लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई. आरोप है कि ससुर उसके बेटे को अपनी जायदाद से भी बेदखल करना चाहता है. पुलिस का कहना है कि जांच कर आवशयक कार्यवाही की जाएगी.