आगरालीक्स.. .(Agra News 19th July).आगरा में बारिश का मौसम बना हुआ है, रविवार के बाद सोमवार को भी बारिश को लेकर क्या है आईएमडी का अनुमान, तापमान में गिरावट, खुशनुमा हुआ मौसम।
आगरा में रविवार को मानसून की झमाझम बारिश हुई और गर्मी से राहत मिल गई। सोमवार को भी सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। लोगों को कई दिनों बाद गर्मी से राहत मिली है और बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया है।
22 जुलाई तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 जुलाई तक लगातार मानसून की बारिश होगी, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना व्यक्त की है, इसमें से 19 और 20 जुलाई को तेज बारिश की संभावना है।
आईएमडी का अनुमान
19-Jul 26.0 36.0 Generally cloudy sky with moderate rain
20-Jul 26.0 36.0 Generally cloudy sky with moderate rain
21-Jul 27.0 37.0 Generally cloudy sky with Light rain
22-Jul 27.0 38.0 Generally cloudy sky with Light rain