आगरालीक्स ..(Agra News 30th July).आगरा में सडक पर दौडती स्लीपर कोच बस में लगी आग, जान बचाने के लिए बस में से कूदे यात्री, 40 यात्री बस में सवार थे।
आगरा में शुक्रवार शाम को आगरा से जयपुर के लिए स्लीपर कोच बस जा रही थी, सैंया चौराहे के पास स्लीपर कोच बस सैंया चौराहे के पास स्लीपर कोच बस का टायर फट गया, बस का टायर फटने से आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बेकाबू होती गईं। आग की लपटें उखडती देख ड्राइवर ने बस खडी कर दी। बस में आग की लपटों के बीच यात्री जान बचाने के लिए कूदने लगे।
बस में सवार थे 40 यात्री
आग की लपटें बेकाबू होने पर यात्री कूद कर बाहर निकल आए, बस में 40 यात्री सवार थे, अपना सामान लेकर यात्री बस से कूदने लगे। कुछ ही देर में बस खाली हो गई और आग की लपटें बेकाबू होती गई।
अफरा तफरी मची, दूर खडे हो गए लोग
कुछ ही देर में बस से आग की लपटें उठने लगी, इससे अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोग दूर खडे हो गए। कुछ ही देर में बस जलकर स्वाह हो गई।