आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) आगरा में कल बाजार खुलेंगे या नहीं. जानिए शनिवार—रविवार की बंदी को लेकर आगरा के डीएम का क्या है कहना…
व्यापारी कर रहे शनिवार—रविवार की बंदी को खत्म करने की मांग्
आगरा में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं. ऐसे में आगरा के व्यापारियों का कहना है कि यूपी सरकार को अब प्रदेश में लागू की गई शनिवार और रविवार की बंदी को समाप्त कर देना चाहिए. व्यापारियों का मानना है कि सरकारी और गैर सरकारी कंपनियों में लोगों की छुट्टियां अक्सर शनिवार और रविवार की होती है. ऐसे में लोग इन्हीं दिनों में बाजार में शॉपिंग करना, घूमना फिरना व परिवार को बाजार घूमाने ले जाते हैं लेकिन शनिवार और रविवार की बंदी होने के कारण व्यापारियों का तो नुकसान हो ही रहा है वहीं लोग भी अन्य दिन शॉपिंग के लिए समय नहीं निकाल पा रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि ऐसे में सरकार को इन दो दिनों की साप्ताहिक बंदी को खत्म् करके बाजारों के हिसाब से सप्ताह में एक दिन की बंदी को लागू करना चाहिए, जिससे कि व्यापार लय पकड़ सके. आगरा व्यापार मंडल द्वारा इस संबंध में कई बार सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट करके बताया गया है लेकिन अभी तक शनिवार और रविवार की बंदी को खत्म करने का कोई आदेश नहीं आया है.
डीएम ने कहा—अभी जारी रहेगी बंदी
आगरा व्यापार मंडल ने शुक्रवार को भी इस संबंध में डीएम आगरा से बाजार खोलने को लेकर बातचीत की लेकिन डीएम ने अभी साप्ताहिक बंदी में कोई बदलाव के आदेश न आने की सूचना दी है. ऐसे में शनिवार और रविवार को फिलहाल बाजार बंद रहेंगे.