आगरालीक्स…(30 July 2021 Agra News) आगरा के एमडी जैन में होने जा रहा है भव्य वर्षायोग कलश स्थापना समारोह. देश के कोने—कोने से जुटेंगे भक्त. मुनिश्री 108 प्रणम्यसागर महाराज एवं मुनि श्री 108 चन्द्रसागर जी महाराज का होगा वर्षायोग कलश स्थापना समारोह
एमडी जैन में होगा भव्य समारोह
दिगम्बर जैन समाज के सर्वोच्च संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य अहंम योग प्रणेता मुनिश्री 108 प्रणम्यसागर जी महाराज एवं मुनि श्री 108 चन्द्रसागर जी महाराज का वर्षायोग कलश स्थापना समारोह रविवार 1 अगस्त, को दोपहर 1.30 बजे से भव्य समारोह के मध्य एमडी जैन इंटर कॉलेज, हरीपर्वत, आगरा पर होने जा रहा है. कलश स्थापना कार्यक्रम में देश के कौने-कौने से बड़ी संख्या में भक्तगण आएंगे, जिसकी आगरा दिगम्बर जैन परिषद द्वारा व्यापक तैयारी की गई है.
अहिंसा एवं ध्यानयोग का कर रहे प्रचार—प्रसार
मुनि श्री ने 22 वर्ष पूर्व पूज्य आचार्यश्री से दीक्षा लेकर भारत के प्रमुख प्रान्तों में पद विहार कर अहिंसा एवं ध्यानयोग का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आपने ध्यान योग का विशेष शिविर दिल्ली में लालकिले पर आयोजित किया जिसमें लाखों लोगों ने लाभ प्राप्त किया। वर्तमान में आप योग ध्यान पर विशेष शिविर आयोजित कर जन-जन के स्वास्थ्य, सुख, शान्ति हेतु समर्पित है। उत्तर प्रदेश में कुछ समय पूर्व ही आपने हस्तिनापुर में योग-ध्यान प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ किया है और शीघ्र ही मथुरा चौरासी क्षेत्र में भी प्रारम्भ करने जा रहे हैं। मुनिश्री द्वारा धर्म एवं योग सहित अनेक ग्रन्थों का लेखन किया है। आप हिन्दी, संस्कृत, प्राकृत आदि अनेक भाषाओं में पारंगत है। विशेष रूप से प्राकृत भाषा में आपको सिद्धहस्त प्राप्त है।
जैनधर्म में अहिंसा का विशेष महत्व है।
चातुर्मास का है महत्व
चार मास के चातुर्मास में वर्षा के समय सूक्ष्म जीव उत्पन्न होते है अतः भावना रहती है कि जीवहिंसा नहीं हो, इसी भावनावस मुनिगण चातुर्मास में एक स्थान पर रहकर धर्म ध्यान कर विराजमान रहते है| आगरा नगर में इसी संघ के 3 मुनिगण श्री वीरसागर जी, श्री धवलसागर जी, श्री विशालसागर जी छीपीटोला में विराजमान है। चातुर्मास के 4 माह में नित्यप्रति प्रवचन, गुरुभक्ति एवं अन्य धार्मिक आयोजनों का लाभ समस्त जैन समाज को मिलने वाला है।
ये होंगे कार्यक्रम
पूज्य मुनिश्री के नित्यप्रति कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रातः 8.30 बजे से प्रवचन, दोपहर 3 बजे से तत्वचर्चा एवं सायं 6.30 बजे से शंका समाधान एवं गुरुभक्ति के लिए एम0डी0जैन इन्टर कॉलेज प्रांगण में रहेंगे। जैन समाज के संरक्षक प्रदीप जैन पी. एन.सी., भोलानाथ जैन सिंघई, जितेन्द्र जैन, दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, कोषाध्यक्ष राकेश जैन परदेवाले, मुख्य संयोजक मनोज बाकलीवाल, अनत जैन,राजकुमार जैन,अनंत जैन,गौरव जैन,अंकेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने सकल जैन समाज से आयोजन में सम्मलित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है.
- 30 July 2021 Agra News
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra news
- Agra on 1st August#agranews
- Agra today news
- Agra update enws
- Agra update news
- Chandra sagar ji maharaj in Agra
- Digambar jain samaj Agra
- Grand Varshayoga Kalash Sthaphna Samaroh in MD Jain inter college
- md jain inter college
- Pramya sagar ji maharaj agra