आगरालीक्स…(6 August 2021 Agra News) आगरा में खेरिया मोड़, अर्जुन नगर, ईदगाह पर नगर निगम ने हटाए अतिक्रमण. अतिक्रमण हटते ही रोड लगने लगा चौड़ा…
आगरा में शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. नगर निगम के महाबली ने एक झटके में खेरिया मोड़ चौराहा, अर्जुन नगर और ईदगाह में अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया. इन मार्गों में अतिक्रमण हटने के बाद रोड भी चौड़ा नजर आने लगा. शुक्रवार को नगर नगम की टास्क फोर्स अधिकारियों के साथ खेरिया मोड़ चौराहे पर पहुंची. यहां टीम ने चौराहे से अर्जुन नगर की तरफ अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. नगर निगम के इस अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. कई दुकानदारों ने तो खुद ही अतिक्रमण को हटाना शुरू कर दिया. इधर महाबली गरजता हुआ अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा था. निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी.
अवैध दुकानों को ढहाया
इसके बाद टीम द्वारा ईदगाह बस स्टैंड के पास लगे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. यहां अवैध रूप से लगी दुकानों व ढाबों को देख महाबली ने ढहाना शुरू किया. दुकान स्वामियों ने जैसे ही निगम के महाबली को गरजता हुआ देखा तो सभी में हड़कंप मच गया और चारों ओर अफरा तफरी मच गई.निगम के इस अभियान से ईदगाह चौराहा अतिक्रमण मुक्त बन गया।