आगरालीक्स(05th September 2021 Agra News)… आगरा की सेंट्रल जेल के बाहर बोले शिवपाल यादव, हम तो शुरू से ही चाहते हैं कि सपा से हो गठबंधन. ब्राह्मणों की सुध किसी ने नहीं ली.
जेल में बंद ब्राह्मण विधायकों से की मुलाकात
आगरा की सेंट्रल जेल में रविवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे। उन्होंने जेल में बंद विधायक विजय मिश्रा और एमएलसी कमलेश पाठक से मुलाकात की। वह करीब डेढ़ घंटे तक जेल में रहे। करीब तीन बजे वह बाहर आए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव आते ही ब्राह्मणों का मुद्दा सभी पार्टियां उठाने लगा हैं, जबकि ब्राह्मणों की सुध केवल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने ही ली है। जेल में भी हम ही उनसे मिलने आए हैं। दो ब्राह्मण जनप्रतिनिधियों से मिलने अब तक कोई पार्टी का प्रतिनिधि नहीं आया।

सपा से गठबंधन को तैयार हैं
शिवपाल यादव ने कहा कि हम सपा से गठबंधन के लिए पहले से ही प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि चुनाव आते ही हमने इसके प्रयास किए हैं, जबकि ऐसा नहीं है। हम इसके लिए बहुत पहले से ही प्रयास कर रहे हैं।
सीएम को लिखा पत्र
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल में बंदियों की स्थिति बहुत खराब है। उन्हें बेहतर खाना नहीं मिल रहा है। सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा है। कोविड संक्रमण काल में किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है। इसके लिए प्रसपा ने सीएम को पत्र लिखा है।