आगरालीक्स(06th September 2021 Agra News)… अधिकारी के कुत्ते को बाइक ने मारी टक्कर. थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज.
पुलिस ने खंगाल डाले सीसीटीवी. चर्चा में पुलिस की तत्परता.
हरीपर्वत थाने में हर ओर चर्चा
इन दिनों थाना हरीपर्वत में दर्ज एक मुकदमा चर्चा का विषय बना हुआ है। मजे की बात यह है कि पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। जज कंपाउंड निवासी गिरीश चंद्र ने हरीपर्वत थाने में मुकदम दर्ज कराया है। इसमें लिखाया है कि वह एक अधिकारी के घर पर फॉलोअर के रूप में तैनात हैं। तीन सितंबर की रात को वह अधिकारी के घर के बाहर उनका कुत्ता टहला रहे थे। तभी वहां तेज गति से आते बाइक सवार ने कुत्ते को टक्कर मार दी। बाइक सवार भाग गया। इस दौरान कुत्ते के पैर में चोट लग गई। वह कुछ समझ नहीं आए। उसका उपचार चल रहा है।
थाने में दी तहरीर
इसके बाद उन्होंने थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। रविवार को मुकदमा दर्ज हुआ। लापरवाही से वाहन चलाने और जीव—जंतु को विकलांग करने या वध करने के उद्देश्य से टक्कर मारने की धाराएं लगाई गई हैं। बाइक सवार कौन था, बाइक नंबर क्या था, यह पता नहीं चल सका है।
पुलिस कर रही तलाश
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस अब आरोपी बाइक सवार की तलाश कर रही है। उस वक्त के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को देखा जा रहा है। हालांकि, अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।