आगरालीक्स…(7 September 2021 Agra News) अब नहाने धोने के साबुन, डिटर्जेंट के भी दाम बढ़े. जानें किस पर कितने बढ़े दाम. कंपनियों ने ये बताया कारण…
महंगाई का डोज लगातार लोगों को मिल रहा है. इससे आम आदमी उबर नहीं पा रहा है. पेट्रोल हो या फिर डीजल या फिर घरेलू गैस. इनके दामों में लगातार वृद्धि जारी है. पेट्रोल जहां सौ रुपये प्रति लीटर के आसपास है तो वहीं डीजल भी 90 रुपये प्रति लीटर के पार है. हाल ही में घरेलू गैस पर फिर से 25 रुपये बढ़ा दिए गए जिसके कारण आगरा में 14.2 किलोग्राम का एक सिलेंडर अब 900 रुपये का पड़ रहा है. ऐसे में लोगों के घर का बजट पूरी तरह से गड़बड़ हो गया है. लेकिन अब महंगाई की एक और मार लोगों को दी गई है. खाना, बाइक चलाना के साथ अब नहाना व कपड़े धोना भी महंगा हो गया है. एफएमसीजी की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तार यूनिलीवर लिमिटेड ने अब नहाने व कपड़े धोने के साबुन व डिटर्जेंट व अन्य उत्पादों के दामों में बढ़ोतरी की है.
ये हुए महंगे
डिटर्जेंट व्हील का आधा किलो का पैक अब 29 रुपये का कर दिया गया है जो कि पहले 28 रुपये था. वहीं एक किलोग्राम का व्हील पैक अब 58 रुपये हो गया है जो कि 56—57 रुपये का था.
रिन डिटर्जेंट पाउडर के एक किलोग्राम पैक पर 5 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले रिन डिटर्जेंट का एक किलोग्राम कापैक 77 रुपये का था जो कि अब 82 रुपये का हो गया है.
रिट डिटर्जेंट का दस रुपये का पैक 150 ग्राम का आता था जो कि अब 130 ग्राम का होगा.
सर्फ एक्सेल के एक किलोग्राम पैकेट के लिए 14 रुपये ज्यादा खर्च करना पड़ेंगे.
इसके अलावा लक्स व लाइफबॉय जैसे साबुन भी महंगे किए गए हैं. लक्स का 100 ग्राम, 5 इन 1 पैस, जिसकी कीमत पहले 120 रुपये थी वह अब 128 से 130 रुपये होगी.
कच्चे माल के दाम बढ़ रहे
बढ़ती कीमतों को लेकर कंपनी ने बताया कि कच्चे माल के दामों में हो रही बढ़ोतरी के कारण इन पर दाम बढ़ाए गए है. इसके अलावा महंगे ईंधन के कारण आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई भी महंगी हुई है जिसका असर इनके दामों पर पड़ा है.