आगरालीक्स .(.Agra News 10th September).आगरा में यमुना किनारा रोड की एक लेन बंद, चार अक्टूबर तक रहेगी बंद, जाने क्या है रूट डायवर्जन, जिससे जाम में न फंसे।
आगरा में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है, वाटर वक्र्स से ताजगंज तक पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। 10 सितंबर से यमुना किनारा रोड पर आंबेडकर पुल से हाथीघाट तक 1200 एमएम की पाइप लाइन डाली जाएगी, इसके लिए यमुना किनारा रोड की अंबेडकर पुल चौक से हाथी घाट तक की एक लेन बंद रहेगी। पाइप लाइन डालने का काम 4 अक्टूबर तक चलेगा। एसएसपी मुनिराज जी के अनुसार, यमुना किनारा रोड पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

ये है रूट डायवर्जन
विक्टोरिया पार्क से हाथीघाट होकर वाटरवक्र्स तक जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन एकल मार्ग से जाएंगे।
बिजलीघर बस स्टैंड से फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस के लिए बस नहीं चलेंगी, ये बसें अब आईएसबीटी से संचालित होंगी।
फीरोजाबाद, इटावा, मैनपुरी, अलीगढ, हाथरस की ओर से ग्वालियर जाने वाले भारी वाहन इनर रिंग रोड होकर पुलिस चौकी तोरा से पुलिस चौकी एकता होकर जाएंगे।
मथुरा की तरपफ से ग्वालियर जाने वाले वाहन दक्षिणी बाईपास होते हुए जाएंगे
विक्टोरिया पार्क से हाथीघाट होकर वाटरवक्र्स तक जाने वाले सभी प्रकार के हल्के वाहन एकल मार्ग से जाएंगे।