आगरालीक्स …(Agra News 14th September)आगरा के स्मार्ट सिटी सेंटर का 26 सितंबर को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे, लेकन 282 करोड से तैयार किए गए सेंटर के आधे कैमरे बंद, 5. 60 करोड रुपये का लगाया जुर्माना.
आगरा में स्मार्ट सिटी के तहत 282 .65 करोड रुपये की लागत से इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर तैयार किया गया है। इसका 26 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। कमांड सेंटर द्वारा 63 चौराहों पर 1170 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

दिसंबर में गो लाइव हुआ था सेंटर
यह सेंटर दिसंबर में गो लाइव किया गया था और अप्रैल में इसका संचालन शुरू होना था। कमांड सेंटर से पूरे शहर पर नजर रखी जानी है। लेकिन सितंबर तक कंपनी चौराहों पर लगे कैमरे चालू नहीं कर सकी है।
5 .60 करोड का जुर्माना
स्मार्ट सिटी कंपनी के लिए भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड ने कमांड सेंटर को विकसित किया है। स्मार्ट सिटी के सीईओ निखिल टी फुंडे का मीडिया से कहना है कि कमांड सेंटर से जुडे सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन की जांच कराई गई थी, कई जगह 50 फीसद कैमरे बंद मिले। कंपनी पर 5. 60 करोड का जुर्माना लगाया गया है।