आगरालीक्स..आगरा में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे गूंज रहे हैं.. नोतनानी मित्र मंडली ने किया विसर्जन.

गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया के जय कारे लगा झूमे श्रद्धालु.नोतनानी मित्र मंडली अयोध्या कुंज के कार्यालय पर भगवान गणेश जी की प्रतिमा को बड़ी श्रद्धा पूर्वक स्थापित किया था.पूरे सप्ताह नियम से पूजा अर्चना आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया.
अध्यक्ष सत्या नोतनानी ने बताया की सातवे दिन गणेश विसर्जन की प्रक्रिया अपने यहाँ नए बर्तन का कुंड बनाकर उसमें जल को गंगाजल से पवित्र कर प्रतिमा विसर्जित करते है.कुछ दिन बाद जब प्रतिमा मिट्टी का रूप लेती है,उस मिट्टी को गमलों में डाल कर पौधा रोपण किया जाता है.इससे नदी व घाट स्वच्छ रहते है,प्रतिमा का अनावरण भी नही होता है वातावरण भीं दूषित नहीं होता है.आरती व प्रसाद वितरण में भावना, काजल, महक,वैशाली,कशिश,,,कनक, भूमि, जिया, नव्या,वर्षा,आलिया,हेतांश, हितेन नोतनानी आदि श्रृद्धालु उपस्थित रहे.