आगरालीक्स..(Agra News 16th September). आगरा में व्यापारियों ने एसएसपी से कहा जाम से व्यापार हो रहा प्रभावित, राजा की मंडी चौराहे का कट खुले, रात 7 से 9 बजे तक पुलिस करे गश्त।
आगरा में गुरुवार को व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की पुलिस लाइन में बैठक हुई। एसएसपी मुनिराज जी को व्यापारियों ने समस्या बताई, व्यापारियों ने कहा कि सडकों पर जाम लग रहा है। इससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। व्यापारियों को अपनी दुकान तक पहुंचने में समय लग रहा है वहीं ग्राहक भी जाम के चलते कम आ रहे हैं। इसके साथ ही वाटर वक्र्स चौराहे पर लगने वाले जाम और राजा की मंडी चौराहे के कट को खोलने की व्यापारियों ने मांग की। शहर में शाम के वक्त 7:00 से 9:30 बजे तक विभिन्न थाना क्षेत्रों में रात के समय चेकिंग की व्यवस्था की जाए जिससे व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान बंद करके जाते वक्त लूट की घटना होने से बच सके। टाइटन वॉच एवं फास्ट्रेक वॉच कंपनी द्वारा बाजार में तीन दुकानदारों पर छापे गए लेकिन कुछ नहीं मिला, इस तरह की कार्रवाई रुकनी चाहिए। इससे व्यापारियों की प्रतिष्ठा पर सवाल उठ रहा है।

अतिक्रमण हटाने में देंगे साथ
कमेटी के पदाधिकारियों ने खुलकर कहा कि वह कभी भी अतिक्रमण की कार्रवाई के लिए गलत व्यापारी का पक्ष नहीं लेंगे और पुराने शहरों में हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र मुक्त कराने का पुलिस द्वारा आश्वासन दिया गया।
नकली सामान पकडवाएंगे व्यापारी
हम व्यापारी होने के अलावा उपभोक्ता भी हैं शहर में नकली रिफाइंड ऑयल, नकली घी, नकली मोबिल ऑयल,पीवीसी पाइप एवं अन्य चीजें भी उत्पादन हो रही है इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी करें जिस पर उपभोक्ता अपनी समस्याओं को कॉपीराइट के तहत एवं नकली माल की सूचना प्रशासन को दे सके। बैठक में एसपी सिटी विकास कुमार , सीओ दीक्षा सिंह , सीओ सदर, सीओ ट्रैफिक, विनय कामरा प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, देवेंद्र गुप्ता ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन आशीष शर्मा अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन बृजेश पंडित महामंत्री ऑल इंडिया फेडरेशन, अशोक अरोड़ा अध्यक्ष संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन संजीव गोयल उपाध्यक्ष, बृजेश अग्रवाल प्रदेश मंत्री, आशीष अग्रवाल प्रदेश मंत्री, हिमांशु गुप्ता उपाध्यक्ष, इब्राहिम गोरी प्रदेश मंत्री-उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, ताराचंद गोयल, बोदला बाजार समिति अध्यक्ष रामस्वरूप लोधी, लोहा मंडी एसोसिएशन संतोष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।