आगरालीक्स… आगरा में पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को एनएसयुआई ने पकोड़े बनाकर बेरोजगार दिवस मनाया, टिवटर पर हो रहा ट्रेंड।
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को कांग्रेस के छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन( एनएसयूआई) द्वारा बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। आगरा में शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विवि के खंदारी परिसर के बाहर पकोड़े की ठेल लगाई। कार्यकर्ताटों ने पकोड़े बनाए और उन्हें बेचा। छात्र नेताओं ने कहा कि बेरोजगारी लगातार बढ रही है, उच्च शिक्षा लेने के बाद भी नौकरी नहीं लग रही है। युवा सबसे ज्यादा परेशान हैं। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के निर्देशन में देश भर में बेरोजगारी दिवस मनाया जा रहा है।

टिवटर पर कर रहा ट्रेंड
एनएसयूआई द्वारा देश भर में मनाया जा रहा बेरोजगारी दिवस टिवटर पर ट्रेंड हो रहा है, अलग अलग जगहों पर एनएसयूआई कार्यकर्ता अलग अलग तरीके से बेरोजगारी दिवस मना रहे हैं और सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।