शिरोज हैंगआउट पर प्रेसवार्ता के दौरान मधु सक्सेना ने बताया कि एसिड अटैक विक्टिम का फैशन शो हर वर्ष होता है। इस बार रिवाज इवेंट्स द्वारा इस फैशन शो में एक नई पहल की गई है। एसिड अटैक विक्टम के साथ किन्नरों को भी रैम्प पर कैट वॉक करते देख सकेंगे,
रिवाज इवेंट्स की अंशिका सक्सेना ने बताया कि समाज किन्नरों को हीन दृष्टि से देखता है।
बढ रहे नकली किन्नर
अंशिका सक्सेना ने बताया कि नकली किन्नर लोगों का उत्पीडन कर रहे हैं। बस ट्रेन में जबरन यात्रियों से वसूली करते हैं। वास्तविकता में किन्नर ऐसा होते नहीं है। नकली किन्नर इनको बदनाम कर रहे हैं। पुराने समय से चला आ रहा है कि किन्नर जब किसी को आशीष देते हैं, तो उसका फल बेहद अच्छा मिलता है। असली किन्नर कभी किसी को परेशान नहीं करते हैं।
Leave a comment