आगरालीक्स…(18 September 2021 Agra) आगरा की टीम प्रारंभ से मिलिए. 60 घंटे से लगातार चल रहा इनका प्लेटलेट्स डोनेशन कैम्प. इनका उद्देश्य—प्लेटलेट और रक्त की कमी से न जाने पाए एक भी जान….
60 घंटों से जारी है कैम्प
आगरा की टीम प्रारंभ अपने सामाजिक कामों के लिए काफी जानी जाती है. इसी के तहत समय की आवश्यकता को समझते हुए एवं जरूरतमंद मरीजों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए इनके द्वारा आगरा का पहला प्लेटलेट डोनेशन शिविर जो कि पिछले 60 घंटों से अनवरत जारी है. कैम्प में अब तक जिसमें 40 से अधिक प्लेटलेट डोनेशन एवं 40 से अधिक रक्तदान अब तक हो चुके हैं. इसके अलावा करीब 175 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. बता दें कि डेंगू और वायरल के इस अत्यंत कठिन समय में टीम प्रारंभ वैसे ही जुटी है जैसे कोरोना काल में प्लाज्मा डोनेशन हेतु तत्पर थी और इसी क्रम में पिछले 22 दिनों में लगभग 170 से अधिक रक्तदान एवं प्लेटलेट दान किए जा चुके हैं.

24—24 घंटे काम कर रही टीम
16 सितंबर को सुबह 9 बजे से लगातार प्लेटलेट डोनेशन जारी है. जैसे ही एक प्लेटलेट डोनेशन समाप्त होता है दूसरा शुरू हो जाता है और यही प्रक्रिया 24 घंटे से चल रही है और प्रयास यह है कि जब तक सहयोग व सामर्थ्य बना हुआ है इस प्रक्रिया को रुकने ना दिया जाए. टीम प्रारंभ से अंकुर शंकर गौतम का कहना है कि हमारा बस एक ही उद्देश्य है कि जब तक यह केस कम नहीं हो जाते, कम से कम प्लेटलेट और रक्त की कमी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम यह केवल कह नहीं रहे हैं पिछले 20 दिनों में हमने 24-24 घंटे काम करके अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास भी किया है. इसी क्रम में लगातार प्लेटलेट डोनेशन कराई जा रही हैं. हमारा उद्देश्य है कि आसानी से लोगों को प्लेटलेट उपलब्ध कराई जाए जिससे की कालाबाजारी करने वाले दलालों पर भी विशेष रूप से अंकुश लगाया जा सके.

डॉक्टर्स का मिल रहा सहयोग, टीम में इनक साथ
पहले दिन इस शिविर को सफल बनाने में एस.एन. मेडिकल कॉलेज की ब्लड ट्रांसफ्यूजन यूनिट से विभागाध्यक्ष डॉ नीतू चौहान एवं उनकी पूरी टीम का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। टीम प्रारंभ से इस सेवा अभियान में अंकुर शंकर गौतम, ऋषि पटेल, गोविंद शाक्य, विशाल, संजय मिश्रा, मोहित जैन, अनुकृति सिंह व शुभांशु पचौरी आदि निरंतर कार्यरत हैं। टीम प्रारंभ की रक्तदाता यूनिट से संजय मिश्रा का कहना है कि हम अपना अथक प्रयास जारी रखेंगे बस हमें सहयोग और साथ की आवश्यकता है और अगर आप भी इस मुहिम में हमारा साथ देना चाहते हैं तो हमें हेल्पलाइन नंबर 9690 350 350 पर संपर्क कर सकते हैं।